Posts
Showing posts from August, 2018
अशुभ योग कालसर्प दोष
- Get link
- X
- Other Apps
उज्जैन। इंसान की जन्मपत्री में सबसे मुख्य अशुभ योग कालसर्प दोष होता है जिससे इंसान के जीवन में तमाम मुसीबतों का आना शुरु हो जाता है। उज्जैन के प्रसिद्व पंडित दीपक गुरु ने बताया कि जब कुंडली में राहु व केतु के बीच में सभी ग्रह आ जाए तो यह कालसर्प दोष कहलाता है जिससे शुभ ग्रहों के प्रभाव खत्म हो जाते हैं और इंसान के जीवन में दुख,परेशानियों का आना शुरू हो जाता है और करियर,शादी सहित सभी पक्षों पर दुष्प्रभाव पडता है। पंडित दीपक गुरु ने बताया कि इस दोष का एकमात्र उपाय पूजा ही है जिससे ग्रह दोष कट जाता है। कालसर्प दोष पूजा नापंचमी को कराया जाना श्रेष्ठ रहता है। इस साल 15 अगस्त को नागपंचमी पड रही है और 7697713477 नंबर पर संपर्क कर पूजा करवाई जा सकती है।