दिल्ली में महज 12 दिन में 1,000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण

दिल्ली में महज 12 दिन में 1,000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण

छोटा अखबार।
राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 1,000 बिस्तर वाले नव निर्मित अस्थायी अस्पताल रक्षा मंत्रालय की जमीन पर बना है। यह अस्पताल मात्र 12 दिनों में तैयार किया गया।

समाचार सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में 250 बिस्तर आईसीयू में हैं। डीआरडीओ ने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, सशस्त्र बलों और टाटा ट्रस्ट की सहायता से मात्र 12 दिन के रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा का दल इस अस्पताल का संचालन करेगा जबकि इसके रखरखाव का जिम्मा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का होगा।


Comments

Popular posts from this blog

कोविड—19 से सरकार को मिला 10 करोड़ राजस्व

देश में कोविड—19 कहर के साथ, अब नौकरियों पर लगा ग्रहण