ब्राह्मण समाज का आरोप, नंद साम्राज्य में बदला राजस्थान

ब्राह्मण समाज का आरोप, नंद साम्राज्य में बदला राजस्थान

प्रदेश के ब्राह्मण समाज के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर राजस्थान को मगध के नंद साम्राज्य में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह का माहौल प्रदेश में विगत चार साल से है, उससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार द्वारा पांचवी सदी पुन: दोहराने की नाकाम कोशिश की जा रही है। इसका खामियाजा राज्य में हुए उपचुनावों में प्रचंड बहुमत से हारके चुकाना पड़ा।
बावजूद इसके सरकार जनता को ठगने के लिये नित—नई योजनाएं बना रही है। समाज ने दोहराया की भाजपा सरकार राजस्थान में जनता को जातियों में विभाजित करते हुए दलित जैसे शब्दों को वैधानिक करने की लगातार कोशिश कर रही है। बार—बार दलित कहकर जाति विशेष के लोगों को अपमानित कर नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा।
जबकि संविधान में दलित शब्द आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से दबे कुचले लोगों को कहा है, वह किसी भी समाज, जाति, धर्म का हो। समाज के प्रबुद्धजनों का कहना है कि सरकार द्वारा घोषित दलित जैसे शब्दों के व्यक्ति, जा​ति और समाज का भला करने में ब्राह्मण समाज हमेशा अग्रणी रहा है

Comments

Popular posts from this blog

कोविड—19 से सरकार को मिला 10 करोड़ राजस्व

दिल्ली में महज 12 दिन में 1,000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण

देश में कोविड—19 कहर के साथ, अब नौकरियों पर लगा ग्रहण