केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता को दी बड़ी राहत

केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता को दी बड़ी राहत

छोटा अखबार।
केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता का विशेष ध्यान रखते हुए मंगलवार रात पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है, ताकि उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी लाभ नहीं मिल पाए। दुसरी ओर ताला बंदी में बर्बाद जनता महंगा ईंधन खरिदने को मजबूर हो और सरकार के खाली खजाने में कुछ बढोतरी हो। 

आप को बता दे कि विश्व में कोविड—19 महामारी संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियों के थमने और आवागमन बंद रहने से ईंधन मांग में करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट रही। मांग नहीं होने कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रभावित हुई है। जिसके कारण कच्चे में तेल प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। कच्चे तेल में यह गिरावट 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ा उठाव आया है और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। सरकार के फैसले का सीधा असर जनता पर पड़ेगा। पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े लोगो का कहना है कि तालाबंदी से पेट्रोलियम पदार्थों में घटी मांग अब पिछले 10 दिन के दौरान मांग बढ़ने के आसार।

Comments

Popular posts from this blog

कोविड—19 से सरकार को मिला 10 करोड़ राजस्व

दिल्ली में महज 12 दिन में 1,000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण

देश में कोविड—19 कहर के साथ, अब नौकरियों पर लगा ग्रहण