प्रशासन ने मजदुर को शौचालय में किया क्वांरटीन

प्रशासन ने मजदुर को शौचालय में किया क्वांरटीन 

छोटा अखबार।
कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसद क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर की फोटो सोशल पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो में एक मजदूर शौचालय में बैठकर खाना खाता हुआ दिख रहा है और उसकी पत्नी बगल में खड़ी है।

खबर सूत्रों के अनुसार मामला गुना जिला के राघोगढ़ जनपद के टोडरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला देवीपुरा का है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर परिवार सहित राजगढ़ से देवीपुरा अपने गांव लौटा था जिसे स्थानीय प्रशासन ने शौचालय में क्वांरटीन कर दिया।
वहीं दुसरी ओर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भैयालाल सहरिया प्रवासी मजदूर है और वह पत्नी व दो बच्चों सहित रात को अपने गांव देवीपुरा आया था। गांव में उसे किसी ने नहीं आने दिया तो वह स्कूल परिसर में चला गया। सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 104 नंबर पर फोन कर पंचायत सचिव समेत कई अधिकारियों को सूचित किया।
तहसीलदार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तब उसी टीम ने पुलिस को सूचित किया। पंचायत सचिव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और स्कूल का कमरा खुलवाया और खाने का सामान उपलब्ध कराया। भैयालाल ज्यादा शराब पिया हुई थी जिसके कारण कमरे से निकल कर शौचालय में बैठ गया।
जबकि सोशल मीडिया के अनुसार टोडरा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल के शौचालय में क्वारंटाइन मजदूर की भोजन करते हुए तस्वीर वायरल होने के पर जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में मजदूर को स्कूल भवन में शिफ्ट कर दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कोविड—19 से सरकार को मिला 10 करोड़ राजस्व

दिल्ली में महज 12 दिन में 1,000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण

देश में कोविड—19 कहर के साथ, अब नौकरियों पर लगा ग्रहण